Jharkhand NewsSlider

Chaibasa News : उलीझरी गांव में बन रहे मेडिकल कॉलेज में काम करने वाले मजदूरों को ठेका कंपनी नहीं दे रही ओवरटाइम का पैसा, विरोध प्रदर्शन

Chaibasa.उलीझरी गांव में बन रहे मेडिकल कॉलेज में काम करने वाले मजदूरों की शुक्रवार को बैठक हुई. बैठक में मजदूरों ने कहा कि ठेका कम्पनी 8-10 घंटे काम ले रही है, लेकिन ओवर टाइम का पैसा नहीं दे रही है. पीएफ भी नहीं काटा जा रहा है. इसके अलावा बाहरी मजदूर बहुत ज्यादा काम कर रहे हैं. दूसरी ओर सरकार 75 % लोगों को रोजगार देने का घोषणा की है, लेकिन इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है.जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि मजदूरों का हक नहीं मारना चाहिए, लेकिन सरकार इस पर मौन है. सरकार मजदूरों का पलायन रोकने को लेकर गंभीर नहीं है. इसके लिए श्रम विभाग को लिखा जायेगा, लेकिन वर्तमान में विधायक दीपक बिरुवा मंत्री के पद पर रहकर भी जिला में मजदूरों को लेकर काम नहीं कर रहे हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में मजदूर इसका जवाब देंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now