Chaibasa.मुफस्सिल थाना अंतर्गत तीन गांव में जंगली भालू ने तीन लोगों पर हमला कर घायल कर दिया. घायल होने वालों में कातिगुटु निवासी दुर्गाचरण पूरती (58), डोंकासाई निवासी प्रिंस देवगम (44) और पुरनियां गांव निवासी दिगंबर मुंडा (60) शामिल है. इसमें दिगंबर मुंडा की हालत गंभीर बनी हुई है. भालू ने दिगंबर मुंडा का सिर, मुंह, हाथ, चेहरा, दुर्गाचरण पुरती का जांघ और प्रिंस पिंगुवा का बायां हाथ व छाती में नोच कर जख्म कर दिया है. तीनों घायलों को सदर अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने प्रिंस देवगम को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया है. श्री देवगम का छाती में गहरी जख्म हुआ है. भालू ने सबसे पहले दुर्गाचरण पूरती को सुबह करीब छह बजे हमला किया. वह शौच करने के लिए मैदान की ओर गया था. उसी दौरान भालू अचानक दौड़कर आया और हमला कर भाग गया. इसके बाद भागकर डोंकासाई की ओर पहुंचा. दिन के करीब 11 बजे प्रिंस देवगम को हमला किया. इसके बाद पुरनियां में दिगबंर मुंडा को हमला किया. प्रिंस और दिगंबर मुंडा भी खेत की ओर गये थे. लोगों ने बताया कि भालू ने कातिगुटु गांव में एक महिला को भी जख्मी किया है.
Chaibasa News: जंगली भालू के हमले में तीन लोग घायल, दो का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज, एक को एमजीएम किया रेफर
Related tags :