Jharkhand NewsNational NewsSlider

Dumka News : प्लस टू उच्च विद्यालय मोहनपुर में मिड डे मील में गिरी थी छिपकली, विषाक्त भोजन खाने से खाने से 47 बच्चों की बिगड़ गयी तबीयत

Dumka. दुमका जिले में प्लस टू उच्च विद्यालय मोहनपुर के 47 बच्चों की तबीयत मिड डे मील खाने से बिगड़ गयी. छिपकली गिरने से भोजन विषाक्त हो गया था. विद्यालय में 12वीं तक पढ़ाई होती है. मध्याह्न भोजन की व्यवस्था आठवीं तक के बच्चों के लिए होती है, लिहाजा बीमार पड़नेवाले सभी बच्चे आठवीं तक के ही थे. बताया जा रहा कि खाना परोसते हुए देखा गया था कि भोजन में छिपकली गिरी है. तब तक दर्जनों बच्चों ने भोजन कर लिया था. बाद में बच्चों के भोजन को फेंकवाया गया. अभिभावक जॉन मरांडी ने बताया कि भोजन में छिपकली गिरी थी. उसी भोजन को बच्चों के बीच परोसा गया. बच्चों ने जैसे-जैसे खाना खाया, उनकी तबीयत बिगड़ने लगी.

छोटे-छोटे बच्चों को पहले उल्टी होने लगी. कुछ बच्चों के पेट व गला में दर्द होने लगी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 47 बच्चों का इलाज किया गया. सभी बच्चे अभी अंडर कंट्रोल में है, कुछ बच्चों को चिकित्सक के देख रेख में रखा गया है, बाकी सभी बच्चों को एंबुलेंस से घर पहुंचाया जा रहा है. अभिभावकों का कहना है कि ऐसी परिस्थिति में बच्चों के पास विद्यालय के शिक्षकों को अस्पताल में होना चाहिए था लेकिन नहीं दिखे. इधर, डीएसइ आशीष कुमार हेम्ब्रम ने बताया कि एक जांच टीम गठित कर पूरे प्रकरण की जांच करायी जायेगी. दोषी पाये गये शिक्षकों व रसोइया के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इसकी सूचना पाकर पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी भी मसलिया सीएचसी पहुंची. बच्चों एवं उनके अभिभावकों से बात की.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now