Adityapur. स्वतंत्रता सेनानी अखौरी बालेश्वर सिन्हा का मंगलवार को टीएमएच में निधन हो गया. आदित्यपुर मेन रोड स्थित आवास से अंतिम यात्रा बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट के लिए निकली. जहां उनके पुत्र शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मिंटू अखौरी सिन्हा ने मुखाग्नि दी. वह पिछले एक माह से अधिक समय से टीएमएच में भर्ती थे. वर्ष 2008 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने राष्ट्रपति भवन में सम्मानित भी किया था. इसके अलावा आजादी की लड़ाई में इनके अमूल्य योगदान के लिए देश और प्रदेश के विभिन्न मंचों पर सम्मानित किया गया था. अखौरी बालेश्वर सिन्हा स्वतंत्रता सेनानी सह लेफ्टिनेंट जगन्नाथ सिन्हा के पुत्र थे. उनकी पत्नी का नाम अखौरी प्रभा सिन्हा का 2006 में निधन हो गया था. अखौरी बालेश्वर सिन्हा अपने पीछे चार पुत्र व दो पुत्रियों से भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं.
Freedom fighter no more: स्वतंत्रता सेनानी अखौरी बालेश्वर सिन्हा का निधन, आदित्यपुर आवास से निकली अंतिम यात्रा
Related tags :