Ghatsila.झारखंड विधान सभा चुनाव को लेकर घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने के प्रथम दिन शुक्रवार को दोनों विधान सभा क्षेत्र घाटशिला और बहरागोड़ा से एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ. मगर घाटशिला विस से चार और बहरागोड़ा विस से एक अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र खरीदा. घाटशिला विस 44 अजजा से झारखंड पीपुल्स पार्टी से सूर्य सिंह बेसरा, भारत आदिवासी पार्टी से इंद्रजीत मुर्मू, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा से रामदास मुर्मू और आंबेडकर राइट पार्टी ऑफ इंडिया से मनोज मार्डी ने नामांकन पत्र खरीदा. वहीं बहरागोड़ा विधान सभा 44 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दुर्गा पद घोष ने नामांकन पत्र खरीदा है. दूसरी तरफ शुक्रवार को चुनाव आयोग के निर्देश पर व्यय प्रेक्षक कुरबा अंजना लेयु ने दौरा किया. दोनों विधान सभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी के साथ बैठक की और विधान सभा चुनाव में अभ्यर्थियों के चुनाव खर्च के संबंध में जानकारी दी. घाटशिला विस के निर्वाची पदाधिकारी सुनील चंद्र और बहरागोड़ा विस के निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग ने बताया कि नामांकन के प्रथम दिन एक भी अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है.
Ghatsila Election: घाटशिला से सूर्य सिंह, इंद्रजीत, रामदास मुर्मू, मनोज मार्डी और बहरागोड़ा से दुर्गा पद घोष ने लिया नामांकन पत्र
Related tags :