जमशेदपुर के sakchi थाना अंतर्गत sakchi फुटपाथ बाजार में आए दिन फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों से वसूली का चर्चा बनी रहती है l इस दौरान कल दोपहर (28.08.20)लगभग 2:00 बजे के करीब पाया गया कि sakchi थाना अंतर्गत फुटपाथ बाजार पर एक व्यक्ति खुलेआम सभी फुटपाथ दुकानदारों से लगभग सौ सौ रुपया कर वसूली की जा रही थी l सभी फुटपाथ दुकानदार खुशी खुशी से उक्त व्यक्ति को यह राशि दे रहे थे l यह समझा जा रहा है कि यह राशि ऊपर के किसी वरीय पदाधिकारी के पास जाता होगा ताकि बेधड़क बाजार लगता रहे l लोगों में यह चर्चा का विषय भी रहता है की स्थानीय पुलिस, फुटपाथ दुकानदारों को बाजार में खुलेआम किस प्रकार रोड जाम कर दुकानदार दुकान लगाने देती है ? कयास लगाया जा रहा है कि यह वसूली कई जगहों पर बठता होगा !! जिसके कारण कोई इन फुटपाथ दुकानदारों पर वास्तविक कार्रवाई नहीं करता है या यूं कहें कि जनता का eye wash करने के लिए कभी-कभी इन फुटपाथ दुकानदारों को भगाने एवं दौड़ाने का काम किया जाता हैl फुटपाथ दुकानदार उक्त व्यक्ति को हैप्पी नाम से पुकार रहे थे l sakchi थाना या अन्य पुलिस प्रशासन के लोग उक्त स्थल के आसपास का वीडियो फुटेज किसी भी दुकान से लेकर मामले की सत्यता को को अपने स्तर से भी जांच किया जा सकता है, कि वसूली वैध है अथवा अवैध ?? Sakchi पुलिस की प्रतिष्ठा धूमिल करने वाला कौन है या शख्स ?,चर्चा का विषय बना हुआ है l
अब देखना है कि जिला प्रशासन इस रैकेट का पर्दाफाश कर पाती है या नहीं! Note :-उक्त वीडियो मजबूरी में 2 एमबी से नीचे का दिया जा रहा है ,2 एमबी से ज्यादा होने पर यह वीडियो यहां सेट नहीं हो पाता lअगर प्रशासन को इसकी आवश्यकता है तो मैं देने को तैयार हूं -कुमार मनीष, 985 222 5588