Jamshedpur. जेम्को मिश्रा बागान निवासी महेश मिश्रा व उसके साथी सूरज यादव पर शुक्रवार की शाम अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. घटना में सूरज यादव के हाथ में एक गोली लगी है. हमलावरों ने महेश मिश्रा की काले रंग की स्कॉर्पियो कार पर दो तरफ से लगातार फायरिंग की और फरार हो गये.महेश मिश्रा के घर से महज 100 मीटर की दूरी पर फायरिंग हुई. गोली चलने के बाद महेश मिश्रा के घरवालों समेत बस्तीवासी जुट गये. घायल सूरज यादव को लोगों ने इलाज के लिए टीएमएच भेजा. वहीं, महेश मिश्रा घर लौट गया.
महेश के अनुसार, वह सूरज यादव के साथ स्कॉर्पियो से बिष्टुपुर जिम जा रहा था. गली से निकलकर मेन रोड पर जैसे ही पहुंचा चार से पांच की संख्या में युवकों ने फायरिंग शुरु कर दी. एक गोली मेरे स्टेयरिंग में लगी. इस बीच सूरज यादव ने मुझे पकड़ लिया. जिसके कारण एक गोली उसके हाथ में लगी है. महेश मिश्रा के अनुसार मेरा फिलहाल किसी से दुश्मनी नहीं है. हमलावर कौन थे, उसे भी नहीं पहचानते. वारदात के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. पुलिस को घटनास्थल के पास एक घर में बाइक पर सवार पांच युवकों की तस्वीर मिली है, जो फायरिंग के पहले रोड कर खड़े होकर महेश मिश्रा के घर से निकलने का इंतजार कर रहे हैं.
वारदात के बाद स्थानीय पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय व पूर्व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले जेम्को मिश्रा बगान स्थित महेश मिश्रा के घर पहुंचे और उनका हाल चाल जाना. विधायक सरयू राय ने कहा कि सत्ता पक्ष से जुड़े कुछ आपराधिक चरित्र के सफेदपोश द्वारा शहर को अशांत करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस हमलावर को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे.