Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Jharkhand assembly election 2024: कांग्रेस विधायकों की हुई बैठक, जिताऊ उम्मीदवार पर जोर, प्रभारी बोले, विधायक दल के नेता की घोषणा जल्द –

Ranchi. कांग्रेस की झारखंड इकाई ने आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करने और जमीनी स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए बुधवार को कई बैठकें कीं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और पार्टी के प्रदेश मामलों के प्रभारी गुलाम अहमद मीर की अगुवाई में यहां सर्किट हाउस में पार्टी विधायकों के साथ बैठकों का सिलसिला चालू हुआ. पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव के अलावा झारखंड विधानसभा के आगामी मानसून सत्र के लिए पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा की गयी. झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से दो अगस्त तक चलेगा. यह पांचवीं झारखंड विधानसभा का आखिरी सत्र होगा. मीर ने कहा कि (बैठकों में) विधानसभा चुनाव और आगामी मानसून सत्र के लिए पार्टी की रणनीति सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी.

उन्होंने से कहा, ‘पार्टी एक या दो दिन में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता के नाम की घोषणा करेगी.’ कांग्रेस विधायक दल के नेता का पद 10 जून को पूर्व मंत्री आलमगीर आलम द्वारा राज्य मंत्रिमंडल से तथा इस पद से भी इस्तीफा देने के बाद रिक्त हो गया था। आलम धन शोधन के एक मामले में जेल में हैं. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे के बारे में पूछे जाने पर मीर ने कहा कि पार्टी झारखंड में अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा, ‘सीट के बंटवारे पर समझौता सुचारू रूप से हो जाएगा, जैसा कि लोकसभा में हुआ था.

हमें सीट की संख्या की चिंता नहीं है, बल्कि हम ऐसे उम्मीदवार चाहते हैं जिनका जमीनी स्तर पर मजबूत आधार हो.’ मीर और ठाकुर ने अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के बुद्धिजीवियों के साथ एक बैठक की भी अध्यक्षता की. बाद में पार्टी जिला अध्यक्षों और प्रभारियों के साथ बैठक हुई, जहां उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए ‘बूथ’ स्तर और पंचायत स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए कहा गया. इससे पहले, दोनों नेताओं ने झारखंड युवा कांग्रेस का ‘हर घर खटखट’ (दस्तक) अभियान आरंभ किया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now