Ranchi. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस द्वारा गठित स्क्रीनिंग कमेटी शनिवार को रांची पहुंची. टीम में कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चोड़ानकर, सदस्य प्रकाश जोशी व पूनम पासवान शामिल हैं. राजधानी के सर्किट हाउस में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज साहू, पूर्व सांसद अजय कुमार व धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक ने उनका स्वागत किया. बाद में कमेटी के सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष व विधायक दल के नेता के साथ बंद कमरे में बातचीत की. मालूम हो कि समिति के सदस्य राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए राजनीतिक व सामाजिक समीकरण, भौगोलिक परिस्थितियों एवं अन्य पहलुओं की जानकारी लेकर सक्षम उम्मीदवारों की सूची तैयार करेंगे. एक सितंबर को कमेटी के सदस्य कांग्रेस भवन में समिति जिला अध्यक्षों, विभिन्न विभागों के अध्यक्षों, बोर्ड, निगम, आयोग के अध्यक्षों व विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों से मुलाकात कर संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा करेंगे.
Jharkhand Assembly Election: झारखंड पहुंची कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी, विस चुनाव के संभावित उम्मीदवारों पर होगी बात
Related tags :