Ranchi. झारखंड में लगभग 14 स्थानों पर एटीएस ने छापेमारी की है. जिसमें अलकायदा से जुड़े कई स्लीपर सेल एजेंट को गिरफ्तार किया गया है. एजेटों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. एटीएस की टीम ने लोहरदगा के कैरो, हजारीबाग के पेलावल समेत अन्य कई जिलों में 14 जगहों पर छापेमारी कर सभी आतंकियों को गिरफ्तार किया है. लोहरदगा से गिरफ्तार हुए आतंकी के पास से हथियार भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ चल रही है. संभावना है कि जल्द ही एटीएस पूरे मामले का खुलासा करेगी. हालांकि गिरफ्तारी की अबतक कोई अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है.
बता दें कि झारखंड के रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग समेत सात जिले आतंकवादी संगठनों के स्लीपर सेल का ठिकाना बना हुआ है. इन सात जिलों में रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, रामगढ़, लोहरदगा, पाकुड़ और गिरिडीह जिला शामिल है. ये सभी जिले आतंकियों के स्लीपर सेल को पनाह देती रही है. यहां कई सालों से आतंकी अपनी गतिविधियों का रोड-मैप व साजिश की रूप-रेखा तैयार करते रहे हैं. पिछले 13 साल के दौरान राज्य इन सभी सातों जिले से आतंकवादी संगठनों के 26 स्लीपर सेल गिरफ्तार हो चुके हैं.