Jharkhand NewsPoliticsSlider

Jharkhand Elections: एनडीए को बड़ा झटका, CM हेमंत सोरेन ने BJP विधायक और AJSU के पूर्व विधायक को JMM में कराया शामिल

Ranchi.झारखंड विधानसभा से पहले दल-बदल का दौर शुरू हो गया है. शुक्रवार को बीजेपी के विधायक केदार हाजरा ने झामुमो का दामन थाम लिया है. वहीं आजसू के पूर्व विधायक उमाकांत रजक भी पाला बदल कर झामुमो में शामिल हो गए हैं. दोनों नेताओं को सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने अपनी मौजूदगी में पार्टी में शामिल कराया. विधानसभा चुनाव से पहले जमुआ विधानसभा क्षेत्र के सीटिंग विधायक के झामुमो में शामिल होने से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. गिरिडीह जिले के जमुआ विधानसभा सीट से केदार हाजरा तीन बार बीजेपी विधायक रहे हैं. केदार हाजरा ने 2005, 2014 और 2019 में जमुआ विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी. सूत्रों की मानें तो इस बार पार्टी उनका टिकट काटने वाली थी इसलिए हाजरा झामुमो में शामिल हो गए. वहीं पिछले विधानसभा चुनाव में जमुआ सीट से दूसरे नंबर पर रहने वाली कांग्रेस प्रत्याशी मंजू कुमारी बीजेपी में शामिल हो गई है. आजसू के पूर्व विधायक उमाकांत रजक ने 2009 में चंदनकियारी सीट से अमर बाउरी को हराया था. इसके बाद से चंदनकियारी सीट से लगातार अमर बाउरी जीत कर आ रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट से अमर बाउरी झाविमो के टिकट से जीत हासिल की थी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now