Ranchi. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना पर रोक लगाने के लिए हाइकोर्ट में सिमडेगा निवासी विष्णु साहू ने जनहित याचिका दाखिल की है. इस पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया है कि भाजपा ने इसे करवाया है. झामुमो लिखा है कि भाजपा को झारखंडी बहनों की खुशी रास नहीं आयी. वे अपनी पूरी शक्ति लगा कर, झूठ फैला कर, सारे प्रपंच कर हेमंत सोरेन और मंईयां योजना नहीं रोक पाये तो लग गये हैं अब अपने लटकाओ, भटकाओ और फंसाओ नीति के तहत योजना रद्द करवाने में. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झामुमो के इस पोस्ट को एक्स पर रि-पोस्ट करते हुए कहा है कि आखिर भाजपा राज्य की बहनों की भलाई क्यों नहीं चाहती ? आखिर उन्हें मंईयां योजना से इतनी तकलीफ क्यों है ? उनकी मुझसे तकलीफ, खीज समझ आती है पर झारखंडियों के हितों पर लगातार कुठाराघात चिंतनीय है. सीएम ने कहा है कि पर हम उनकी यह मंशा कभी सफल नहीं होने देंगे.
Jharkhand: हाइकोर्ट में जनहित याचिका पर सीएम हेमंत ने कहा, आखिर मंईयां योजना से भाजपा को तकलीफ क्यों है..
Related tags :