Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsPoliticsSlider

JMM Candidate Announce: झामुमो ने दूसरी सूची जारी की, राज्यसभा सदस्य महुआ माजी रांची से चुनाव लड़ेंगी, लगातार दो बार 2014 औ 2019 में मिली थी शिकस्त

Ranchi. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपनी दूसरी सूची जारी की, जिसमें राज्यसभा सदस्य महुआ माजी को रांची सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. अब महुआ माजी रांची सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सीपी सिंह को टक्कर देंगी. माजी जून 2022 में संसद के उच्च सदन के लिए निर्विरोध चुनी गई थीं.वह झारखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी हैं. वह झामुमो की महिला इकाई की प्रमुख भी रही हैं. उन्होंने 2014 और 2019 में रांची विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें शिकस्त मिली थी. इससे पहले विधानसभा चुनाव के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मंगलवार देर रात अपनी पहली लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में 35 प्रत्याशियों के नाम हैं. हेमंत सोरेन बरहेट से, कल्पना सोरेन गांडेय से, बसंत सोरेन दुमका से और बेबी देवी डुमरी से चुनावी समर में उतरेंगे. इसके अलावा 31 प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं. बता दें कि जेएमएम 81 विधानसभा सीट में से 41 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 35 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. वहीं रांची विधानसभा समेत पांच सीटों पर अभी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की थी. जिसमें से रांची सीट पर अब महुआ माजी को पार्टी ने उतारा है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now