FeaturedJharkhand News

कपाली बस्ती में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा देश की आजादी के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाने हेतु चलाया गया जागरुकता अभियान

आज दिनांक 08/08/2022 को समय दोपहर 3 बजे से कपाली नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बंधुगोड़ा हरि मंदिर से TOP चौक के बीच एंव कपाली बस्ती में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा देश की आजादी के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर *”आजादी का अमृत महोत्सव”* बड़े ही धूम धाम से मनाये जाने का कार्यक्रम माननीय अध्यक्ष, माननीय उपाध्यक्ष और कार्यपालक पदाधिकारी के उपस्थिति में किया गया।

इस दौरान दोनो जगह जागरूकता निकाली गई। कार्यक्रम की मुख्य बात यह है कि 75वें स्वतंत्रता दिवस को और अधिक यादगार बनाने के लिए नगर परिषद प्रशासन ने हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अनुरोध प्रत्येक नगर वासियों से किया।

इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष ने कपाली की जनता से 13 से 15 अगस्त तक *हर घर तिरंगा* अभियान के तहत अपने अपने घरों में राष्ट्रीय झंडे को भारतीय झंडा संहिता के अनुरूप फहराने और एक दूसरे राष्ट्रप्रेमी भाइयों को अपने घर पर राष्ट्रीय झंडा फहराने के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया।

मौके पर उपाध्यक्ष सरवर आलम ने कहा कि स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में एक राष्ट्र के रूप में राष्ट्रीय ध्वज को सामूहिक रूप से लाना, “इस प्रकार न केवल तिरंगे के साथ व्यक्तिगत जुड़ाव का कार्य बनेगा, बल्कि राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और सम्मान का प्रतीक भी बनेगा”।

कपाली नगर परिषद की जनता और सभी माननीय वार्ड पार्षद गण से सादर अनुरोध किया गया कि इस कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करें। वहीं कार्यपालक पदाधिकारी राजिव रंजन सिंह ने कहा राष्ट्र प्रेम को एक प्लेटफार्म पर लाने का यह बेहतर अवसर है, हम हर भारतीय को अपने राष्ट्र और राष्ट्रीय ध्वज से व्यक्तिगत जुड़ाव रखना चाहिए और यहाँ हम सबों को अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करनी है। हमें अपने राष्ट्र पर गर्व करना चाहिए।

जागरूकका रैली में अध्यक्ष सोभा रानी महतो, उपाध्यक्ष सरवर आलम, कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह, वार्ड पार्षद संतोष कुमार महतो, इनामुल हक़, कमरूद्दीन अंसारी, हिमांशु शेखर हेम्ब्रम, उमारानी महतो, मो0 असलम, समाज सेवी ललित महतो, मो0 ईलियास अंसारी, मो0 सनाउर रहमान, रूकईया परविन, पद्मावती महतो, ईरफान अंसारी भाई,सभी नगर कर्मी एंव स्वंय सहायता समूह की सम्मानित महिलाओं शामिल रहे।

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now