Automobile News

Maruti Suzuki Brezza पर मिल रही 2.67 लाख रूपये की छूट, देती है 25KMPL माइलेज

Maruti Suzuki Brezza

Maruti Suzuki Brezza: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक मारुती सुजुकी द्वारा बनाई गई Maruti Suzuki Brezza को सरकार कुछ समय पहले ही टैक्स फ्री कर चुकी है। कंपनी की बेस्ट सेलिंग SUV में से एक Brezza मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत मात्र 8.34 लाख रूपये से शुरू हो जाती है। अगर आप एक एसयूवी कार खरीदने के बारे में सोच रहे है तो यह अच्छा ऑप्शन है।

आज हम जानेंगे की Maruti Suzuki Brezza के फीचर्स क्या है? साथ ही इसको डिस्काउंट पर कैसे खरीद सकते है? आइये जानते है इसके बारे में।

Maruti Suzuki Brezza Interior Exterior Design

इस गाड़ी में आपको  9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर, पडल शिफ्टर्स, सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, हेड्स-अप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा जैसे कमाल के फीचर्स दिए गए है।

Maruti Suzuki Brezza Pefromance

यह SUV परफॉरमेंस के मामले में आपको निराश नहीं करती है। इसमें आपको K-सीरीज का 1.5- डुअल जेट WT पेट्रोल  इंजन मिल जाता है जो स्मार्ट हाईब्रिट टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह इंजन आपको 101 bhp का पॉवर और 136NM का पिक टॉर्क करता है।

यह गाड़ी 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है जिसमे मैन्युअल वैरिएंट आपको 20.15 kmpl का माइलेज देती है, और आटोमेटिक वैरिएंट 19.80 Kmpl का माइलेज दे देता है।

Maruti Suzuki Brezza Safety Features

यह 5 सीटर कार आपको बेहतरीन सेफ्टी का एहसास करवाने वाली है। इसमें आपको मल्टी एंगल कैमरा मिल जाता है, 6 एयर बैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिग सिस्टम, 3 पॉइंट सीट बेल्ट, एबीएस, ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट जैसे कई सेफ्टी फीचर्स आपको देखने को मिलते है।

Maruti Suzuki Brezza Rivals

मारुति ब्रेजा न्यू मॉडल को मार्केट में चल रही सोनेट, रेनो काइगर, महिंद्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और मारुति फ्रॉन्क्स जैसी गाडियाँ कांटे की टक्कर देती है।

Maruti Suzuki Brezza Price

आप अगर Maruti Suzuki Brezza 1.5 Liter CNG Manual ZXI वैरिएंट को शोरूम से खरीदेंगे तो आपको Rs. 12,09,500 में मिलेगी, लेकिन आप चाहे तो इसे CSD (Canteen Stores Department) से खरीदते है तो आपको Rs. 9,43,131 में मिल जाती है। इससे आपको Rs. 2,66,369 रूपये का डिस्काउंट मिल जाता है। ऐसे ही सभी वैरिएंट पर आपको 82000 – 267000 रूपये तक का डिस्काउंट मिल जाता है।

Also Read :

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now