Slider

Meera Munda Campaign: बागबेड़ा की सात पंचायतों में मीरा मुंडा ने की पदयात्रा, लोगों से मांगा जीत का आशीर्वाद, बोलीं, लोगों का मिल रहा पूरा समर्थन

Jamshedpur. पोटका विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार मीरा मुंडा ने रविवार को बागबेड़ा क्षेत्र की सात पंचायतों में पदयात्रा कर जन संपर्क अभियान चलाया. इन सभी पंचायतों में आज सुबह लगभग 9 बजे से देर शाम तक पूर्वी बागबेड़ा, उत्तर पूर्वी बागबेड़ा, उत्तरी बागबेड़ा, पश्चिमी बागबेड़ा, दक्षिणी बागबेड़ा, मध्य बागबेड़ा एवं बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान क्षेत्र की जनता का उन्हें पूरा समर्थन मिला, खासकर महिलाओं ने मीरा मुंडा को जीत के प्रति आश्वस्त किया.

महिलाएं अपने बीच मीरा मुंडा को पाकर खासे उत्साहित थीं. जन संपर्क के दौरान स्थानीय लोगों ने मीरा मुंडा को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. मीरा मुंडा ने लोगो को आश्वस्त किया कि एनडीए समर्थित भाजपा की सरकार बनने पर क्षेत्र की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जायेगा. उन्होंने महिलाओं को आश्वस्त किया कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में पांच गारंटी शामिल किया है, जिसका अनुपालन सरकार गठन के बाद किया जायेगा. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में केंद्र की मोदी सरकार अनेक काम कर रही है.

अब किसी महिला को प्रताड़ित नहीं होने दिया जायेगा, न उसको संपत्ति से बेदखल होने दिया जायेगा. जैसा आज विधायक कर रहे है.उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भाजपा की सरकार बनाने पर महिलाओं के लिए गोगो दीदी योजना, 500 रुपए में गैस सिलेंडर एवं वर्ष में दो बार मुफ्त सिलेंडर देने की योजना, बेरोजगार युवाओं को भत्ता एवं रिक्त पदों पर नियुक्ति प्राथमिकताएं हैं. इसी तरह क्षेत्र में कमीशन खोरी बंद करा कर सरकारी योजनाओं को धरती पर उतारा जायेगा. जनसंपर्क में बागबेड़ा मंडल के कार्यकर्ता शामिल थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now