जमशेदपुर. खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मंत्री बन्ना गुप्ता ने शनिवार को साकची, पारडीह, बर्मामाइंस और करनडीह गोदाम का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में सबसे पहले साकची गोदाम पहुंचे. यहां गोदाम बंद मिला. बताया गया कि सहायक गोदाम प्रबंधक छुट्टी पर हैं. उन्होंने कहा कि प्रभारी को शोकॉज किया जाएगा. उन्होंने यहां पांच रुपये के दाल-भात वाले होटल में खाना भी खाया. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि अधिकारी अपनी आदतों में सुधार नहीं लाते हैं तो उन्हें जेल भेजा जाएगा. जनता के हक के अनाज को सड़ने और माफिया से मिल कर उसे किसी भी हाल में खराब कर बेचने नहीं दिया जाएगा.
यहां के गोदामों में मिलीं गड़बड़ियां
पारडीह गोदाम के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि यहां गोदाम में रखे कुल 3200 बोरा खाद्य सामग्रियां खराब हो गयी थी. उन्होंने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों की क्लास भी लगायी. इस दौरान यह भी पाया गया कि बिना लाइसेंस के ही माप-तौल का कार्य चल रहा था.मंत्री ने बर्मामाइंस स्थित गोदाम का भी निरीक्षण किया. यहां भी राशन कम था.
5 जुलाई के बाद से रजिस्टर में कोई इंट्री ही नहीं की गयी थी. अपने निरीक्षण के दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कार्यप्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिया. मंत्री ने अपने निरीक्षण के क्रम में पाया कि गोदामों में अनाज का खराब तरीके से रख-रखाव किया जा रहा है. विभागीय अधिकारियों के साथ ही कर्मचारी भी इसमें संलिप्त हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकारी राशि की लूटने का एफआइआर दर्ज होगी. एजीएम रखाल साहू के अलावा दो अन्य कर्मचारियों पर एफआइआर दर्ज कर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी.