Crime NewsJamshedpur NewsSlider

Patamda News: बोड़ाम थाना में हुई वज्रपात से विद्युत ट्रांसफॉर्मर समेत कई उपकरण जले, बाल बाल बचे पुलिसकर्मियों ने टॉर्च की रोशनी में गुजारी रात

Patamda. बोड़ाम थाना परिसर में सोमवार की शाम वज्रपात होने से थाना परिसर में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर, सोलर सिस्टम मशीन एवं एयरटेल के सीसीटीएनएस डिवाइस सिस्टम पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. जबकी इस घटना में थाना परिसर में रहने वाले अधिकारी एवं सुरक्षा बल बाल बाल बच गए. इस संबंध में थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम 5:00 बजे थाना परिसर में बारिश के साथ साथ लगातार दो बार वज्रपात हुई. पहले वज्रपात थाना परिसर के छत पर लगे एयरटेल के सीसीटीएनएस डिवाइस सिस्टम पर गिरा जिससे थाना परिसर में अवस्थित सभी अधिकारी एवं सुरक्षा बलों का कुछ समय के लिए दिमाग सुन्न हो गया. कुछ ही मिनट बाद दोबारा थाना के मुख्य गेट पर वज्रपात होने से सभी भयभीत हो गए. देखते ही देखते पूरा थाना परिसर में अंधेरा छा गया. इसके बाद मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई. सभी कंप्यूटर सिस्टम वायरलेस बंद हो गए. थाना परिसर में अवस्थित सभी ने एक दूसरे का स्वस्थ होने का जायजा लिया. बारिश छूटने के बाद निरीक्षण करने पर पता चला कि गेट के बाहर लगे ट्रांसफार्मर वज्रपात से उड़ चुके हैं. थाना परिसर में लगे सोलर सिस्टम मशीन भी उड़ चुके हैं. उन्होंने कहा कि टॉर्च के सहारे सभी को रात काटनी पड़ी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now