Jamshedpur. सीतारामडेरा बिरसा स्पोर्टिंग क्लब प्रांगण में आदिवासी मुंडा व हो समाज के द्वारा ओत गुरू कोल लाको बोदरा की 105वीं जयंती समारोह मनाया गया. समाज के लोगों ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. कुनु बानसिंह ने कहा कि लाको बोदरा ने अपना संपूर्ण जीवन समाज के उत्थान व प्रगति के लिए समर्पित कर दिया. हो भाषा को संरक्षित व संजोये रखने के लिए वारंग क्षिति लिपि का सृजन किया. यह लिपि न केवल भाषा को जीवित रखने का माध्यम बनी, बल्कि आदिवासी हो समाज की सांस्कृतिक धरोहर को भी आगे बढ़ाने का सशक्त साधन साबित हुई है. इस अवसर पर आदिवासी मुंडा समाज के परशुराम सामंत, महासचिव राजश्री नाग, विकास सामंत, बुधराम नाग, रवि नाग, हो समाज के कृष्णा बानरा समेत अन्य मौजूद थे.
Jamshedpur News: सीतारामडेरा में हो व मुंडा समाज के लोगों ने ओत गुरू लाको बोदरा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया
Related tags :