Automobile News

PMV Eas E Booking: देश में जल्द लॉन्च होगी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, कीमत होगी 5 लाख से भी कम

PMV Eas E (2)

PMV Eas E: मुंबई के अंदर एक स्टार्टअप इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ने इलेक्ट्रिक पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल तैयार किया है, जिसका नाम PMV Eas E है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में सिर्फ 2 लोग बैठकर सफर कर सकते हैं। यह देश की सबसे छोटी और सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार रहने वाली है। इस माइक्रो कार की कीमत ₹500000 से कम रहने की उम्मीद है।

अगर आपको भी यह कार पसंद है तो मात्र ₹2000 का अमाउंट देकर आप इसकी बुकिंग कर सकते हैं। इंटरनेट पर इस कार को लेकर कई प्रकार की जानकारी सामने आ चुकी है। लांच होने से पहले जानते हैं, इसकी फीचर्स के बारे में

PMV Eas E Features

इस स्माल साइज इलेक्ट्रिक कार में आपको बहुत सारे फीचर्स मिल जाते हैं, जिसमें इलेक्ट्रिकली कंट्रोल्ड ORVMs, Eas E Mode, नेवीगेशन, रिवर्स मोड, हंक काउंटर, टर्न इंडिकेटर, क्रूज कंट्रोल, का लॉक अनलॉक फीचर, हजार्ड लाइट, हेडलाइट ऑन ऑफ जैसी बहुत सारे फीचर्स के साथ यह गाड़ी आने वाली है।

PMV Eas E Benefits

स्मॉल साइज कार होने की वजह से भारतीय सड़कों पर ट्रैफिक कम होने में मदद मिलेगी, साथ ही इसको पार्क करना भी आसान होगा। इस कार में आपको रिमोट पार्किंग एसिस्ट का ऑप्शन भी मिल जाता है।

PMV Eas E Battery and Motor

बताया जा रहा है कि यह कर 48V के लिथियम आईरन फास्फेट बैट्री पैक के साथ आने वाली है और यह बैटरी पर्यावरण के लिए कम नुकसानदायक होती है। इस बैटरी को 10 किलो वाट की मोटर के साथ कनेक्ट किया गया है, जो 50 NM का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 3 से 4 घंटे का समय लगने वाला है।

PMV Eas E Range and Top Speed

यह कर 120 किलोमीटर 160 किलोमीटर और 200 किलोमीटर रेंज ऑप्शन के साथ आपको मिलने वाली है। इस गाड़ी की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा रहने वाली है। बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में आपको 75 पैसा प्रति किलोमीटर से भी कम कॉस्ट पड़ने वाली है और आप इसको बरसात में भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

PMV Eas E Price

इलेक्ट्रिक कार के सेगमेंट में बहुत सारी कंपनियां आगे बढ़ रही हैं, लेकिन ज्यादातर इलेक्ट्रिक गाड़ियां बहुत महंगी होती है। PMV Eas E का प्राइस कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 4.79 लाख रुपए होने वाला है।

Also Read :

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now