New Delhi.कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव पर बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने चुनावी नतीजों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने बताया कि कई विधानसभा क्षेत्रों से शिकायतें मिली हैं, और इन सभी शिकायतों को चुनाव आयोग के समक्ष पेश किया जाएगा. सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखते हुए राहुल गांधी कहते हैं, जम्मू-कश्मीर के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया – प्रदेश में इंडिया गठबंधन की जीत संविधान की जीत है, लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत है. हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं. अनेक विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे. सभी हरियाणा वासियों को उनके समर्थन और हमारे बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए दिल से धन्यवाद. हक का, सामाजिक और आर्थिक न्याय का, सच्चाई का यह संघर्ष जारी रखेंगे, आपकी आवाज बुलंद करते रहेंगे.
हरियाणा चुनाव पर कांग्रेस का क्या आरोप?
कांग्रेस ने हरियाणा चुनाव को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने चुनावी नतीजों को तंत्र की जीत और लोकतंत्र की हार बताया. उन्होंने कहा कि ये नतीजे कांग्रेस के लिए अस्वीकार्य हैं. वहीं, पवन खेड़ा ने ईवीएम की बैटरी पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि हिसार, महेंद्रगढ़ और पानीपत जिलों से लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि वहां की ईवीएम की बैटरी 99% थी, और इन जगहों पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. जबकि जिन ईवीएम की बैटरी 60%-70% थी, वहां पार्टी को जीत मिली. कांग्रेस इन सभी शिकायतों को लेकर चुनाव आयोग के पास जाएगी.