Automobile News

सिर्फ 1000 रूपये में बुकिंग करके घर ले आये Raptee T30 इलेक्ट्रिक बाइक, एक चार्ज में मिलेगी 200KM की रेंज

Raptee T30

Raptee T30: भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी Raptee HV ने अपना पहला इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च कर दिया है। इस मॉडल का नाम Raptee T30 रखा गया है जो आपको चार अलग-अलग कलर ऑप्शन में मिल जाता है। बाइक का डिजाइन एकदम फ्यूचरिस्टिक है, साथ ही लंबी दूरी की यात्रा करने के हिसाब से इसको बनाया गया है। लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए यह बाइक सबसे बेस्ट ऑप्शन है।

अगर आप भी एक फ्यूचरिस्टिक डिजाइन वाली नई टेक्नोलॉजी से लेस Raptee T30 इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो यहां पर हम पूरी जानकारी आपको प्रदान कर रहे हैं।

Raptee T30 Design

इसके डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो फ्रंट में आपको एलईडी डीआरएलएस के साथ एलइडी हैडलाइट्स तेल लाइट्स दी गई है आगे और पीछे की तरफ दोनों टायर में आपको डिस्क ब्रेक मिल जाते हैं इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है अन्य फीचर्स की बात करें तो आपको अ अलग-अलग राइटिंग नोट्स नेविगेशन एसिस्ट मोबाइल कनेक्टिविटी फीचर डुएल चैनल एब्स जैसे फीचर मिल जाते हैं।

Raptee T30 Battery and Range

इसके रेंज और बैटरी की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह आपको 150 किलोमीटर के रियल वर्ल्ड रेंज देने में कामयाब है। हालांकि कंपनी द्वारा 200 किलोमीटर की रेंज का दावा भी किया गया है। इस मोटरसाइकिल में ip67 रेंटिंग वाली बड़ी बैटरी मिलती है, जिसमें नई चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी द्वारा इसकी बैटरी पर 80000 किलोमीटर या 8 साल की वारंटी दी गई है। बैटरी 5.4 किलोवाट की है यह बाइक आपको 135 किलोमीटर की टॉप स्पीड देने में सक्षम है।

Raptee T30 Performance

परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें IPMSM मोटर आपको मिल जाती है जो 22 किलोवाट पावर की है। बाइक का वजन 177 किलोग्राम है। मात्र 3.5 सेकंड में यह जीरो से 60 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है।

Raptee T30 Price

इस इलेक्ट्रिक बाइक के प्राइस की बात करें तो 2.39 लख रुपए से इसकी कीमत शुरू हो जाती है। यह बाइक आपको आर्क्टिक व्हाइट, मर्करी ग्रे, होराइजन रेड और एक्लिप्स ब्लैक रंगों में खरीदने के लिए उपलब्ध है। अगर आप यह बाइक खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर मात्र ₹1000 में इसकी बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी का हेड ऑफिस चेन्नई और बेंगलुरु में रखा गया है। शुरुआत में इन दोनों शहरों में ही यह इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने के लिए उपलब्ध रहेगी, बाद में धीरे-धीरे अन्य शहरों में भी इसे उपलब्ध करवाया जाएगा।

Also Read :

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now