Jamshedpur. विधायक सरयू राय नेकहा कि मैं जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लड़ना चाहता था, लेकिन एनडीए के शीर्ष नेताओं की बात माननी पड़ी. उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें पश्चिम में चुनाव लड़ना पड़ा, तो पूर्वी के कार्यकर्ताओं का भी पूरा सहयोग चाहिए. इस विधानसभा चुनाव में झारखंड में एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने उक्त बातें बारीडीह स्थित विधायक कार्यालय में गुरुवार को आयोजित विजया मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कही. इस दौरान सरयू राय ने अपना पांच साल का रिपोर्ट कार्ड भी संक्षिप्त रूप से सदस्यों के सामने रखा. विधायक ने कहा कि पिछले पांच साल तक हम लोग एकजुट होकर कार्य करते रहे. कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित रखा. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की जनता की सेवा के लिए हमारे आवास-कार्यालय सदैव खुले रहे. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सहित अन्य विधानसभाओं में अब संगठन विस्तार होगा. कार्यकर्ताओं की प्रतिष्ठा जैसे पूर्वी विधानसभा में रही, वैसे ही पश्चिमी में भी बरकार रहेगी.
Saryu Rai: विजया मिलन समारोह में बोले सरयू राय, – मैं पूर्वी से चुनाव लड़ना चाहता था, लेकिन एनडीए के शीर्ष नेताओं की बात माननी पड़ी
Related tags :