Bihar NewsCrime NewsSlider

एसएफसीआई के ट्रक की चपेट में आने से प्लम्बर मिस्त्री की मौत, सड़क जाम

पलामू. जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंचाई विभाग के पास बाईपास रोड पर एक ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. युवक साइकिल से जा रहा था, जबकि विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से ट्रक आ रहा था. घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क को जाम कर दिया गया. सूचना मिलने पर सदर अंचल अधिकारी अमरदीप सिंह बल्होत्रा, शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार, ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को समझ कर सड़क से जाम हटाया. अंचल अधिकारी ने नियमानुसार सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा देने का आश्वासन दिया.

वहीं मोटर वाहन एक्ट के तहत प्रक्रिया पूरी कर मुआवजा दिलाने की बात कहीं. मृतक की पहचान चियांकी के भीमगड़ा निवासी 30 वर्षीय अख्तर हवारी के रूप में हुई है. अख्तर पलंबर मिस्त्री था और हाउसिंग कॉलोनी में काम करने के लिए साइकिल से गुरुवार की सुबह पौने 9 बजे जा रहा था. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. घटना के बाद मौके से भाग रहे ट्रक को जप्त कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार राज्य खाद्य निगम का अनाज लेकर ट्रक जा रहा था. ट्रक की स्पीड ज्यादा थी. सड़क से जाम हटाने के बाद पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए एमआरएमसीएच में भेज दिया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now