Tata Curvv EV: देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स के मालिक रतन टाटा द्वारा अगस्त 2024 में Tata Curvv EV लॉन्च की गई। यह इलेक्ट्रॉनिक SUV कार आकर्षक लुक और पावरफुल फीचर्स से लेस है अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो यह गाड़ी आपकी पसंद हो सकती है।
Tata Curvv EV की शुरुआती मॉडल की कीमत 17.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह गाड़ी आपको प्रीस्टीन व्हाइट, फ्लेम रेड, एम्पावर्ड ऑक्साइड, प्योर ग्रे, और वर्चुअल सनराइज 5 रंगों में मिलती है। आईए जानते हैं इस गाड़ी के बाकी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
Tata Curvv EV Power and Performance
टाटा कर्व इलेक्ट्रिक व्हीकल को दो अलग-अलग बैट्री पैक के साथ लॉन्च किया गया था। इसमें आपको 55kWh और 45kWh के बैट्री पैक के ऑप्शन मिल जाते हैं। इस गाड़ी के अंदर आपको फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन मिल जाता है, जिसकी वजह से 15 मिनट में ही यह है गाड़ी इतनी चार्ज हो जाती है कि आप 150 किलोमीटर चला सकते हैं।
Tata Curvv EV Range and Top Speed
यह गाड़ी 70kW के चार्जर के साथ में 40 मिनट में 80% तक चार्ज की सकती है। एक बार चार्ज होने के बाद यह गाड़ी आपको 585 किलोमीटर तक की रेंज देती है। इस गाड़ी के अंदर लिक्विड कूल्ड पर्मानेंट मैग्नेट पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया गया है, जिसकी वजह से मात्र 8 सेकंड में ही है 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।
Tata Curvv EV Features
इस पावरफुल इलेक्ट्रिक गाड़ी में आपको बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं। जैसे 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सबवुफर के साथ 9-स्पीकर जेबीएल ट्यून्ड साउंड सिस्टम, 12.3-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पावर ड्राइवर सीट, और वायरलेस फोन चार्जर आदि
Tata Curvv EV Safety Features
यह गाड़ी फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है और हर प्रकार के क्रैश टेस्ट को सफलतापूर्वक पास कर चुकी है। इसमें आपको 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे बहुत सारे सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं।
इसके साथ ही इस गाड़ी में आपको लेवल 2 का ADS मिल जाता है, साथ ही आपको बहुत सारे फीचर जैसे 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी इसमें मिलते हैं।