Jamshedpur. टाटा मोटर्स में 30 व 31 अगस्त को ब्लाक क्लोजर रहेगा. तीसरे दिन एक सितंबर रविवार है. उस दिन साप्ताहिक अवकाश है. इस प्रकार कंपनी लगातार तीन दिन की बंदी के बाद दो सितंबर सोमवार को खुलेगी. इस दौरान किसी कर्मचारी को जरुरत के मुताबिक काम पर बुलाया जाएगा तो उन्हें ड्यूटी पर आना होगा. इसे लेकर कंपनी के प्लांट हेड की ओर से एक सरकुलर भी जारी किया गया है. उसमें यह भी कहा गया है कि 30 अगस्त को वेहिकल फैक्ट्री व वेहिकल प्रीपरेशन व डिस्पैच फाइनल के कर्मचारी काम करेंगे. वहां के कर्मचारी को दो सितंबर को अवकाश मिलेगा. वहीं आवश्यक सेवाएं में कार्यरत कर्मी अपनी-अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. ब्लाक क्लोजर का सामंजस्य आधा कर्मचारियों के अवकाश से 50 प्रतिशत भार कंपनी वहन करेगी.
Tata Motors में दो दिन 30 और 31 अगस्त को ब्लॉक क्लोजर, दो सितंबर को खुलेगी कंपनी
Related tags :