Jamshedpur NewsSlider

Tata Motors में 26 को एक दिन का ब्लॉक क्लोजर, 27 को खुलेगी कंपनी

Jamshedpur. टाटा मोटर्स का प्लांट 26 अगस्त सोमवार को बंद रहेगा. कंपनी प्रबंधन ने एक दिन का ब्लॉक क्लोजर लिया है. कंपनी 27 अगस्त मंगलवार को खुलेगी. 25 अगस्त रविवार को कर्मचारियों का साप्ताहिक अवकाश है. ऐसे में कंपनी में दो दिन कामकाज नहीं होगा. शनिवार को टाटा मोटर्स के प्लांट हेड रवींद्र कुलकर्णी के आदेश से इस संबंध में सर्कुलर जारी किया गया है. सर्कुलर के तहत 31 जुलाई 2017 के समझौता के अनुसार, यह निर्णय लिया गया है कि सोमवार, 27 अगस्त को जमशेदपुर प्लांट में ब्लॉक क्लोजर रहेगा.

ब्लॉक क्लोजर के दौरान कंपनी का 50 प्रतिशत व कर्मचारियों के लीव का 50 प्रतिशत कटता है. जिन कर्मचारियों का पीएल या सीएल समाप्त है, उनके वेतन से क्लोजर का पैसा समायोजित होगा. क्लोजर के दौरान जिन कर्मचारियों या अधिकारियों को ड्यूटी पर बुलाया जायेगा, उन्हें काम पर आना होगा. ये कर्मचारी इस तरह ड्यूटी पर रिपोर्ट करेंगे. जैसे कि यह दिन उनके लिए सामान्य कार्य दिवस हो. अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों या अधिकारियों का पूरे दिन का वेतन कटेगा. वह दिन कर्मचारियों के अवकाश में चला जायेगा. पूर्व के आदेश के तहत ब्लॉक क्लोजर से प्रभावित श्रमिकों को ब्लॉक क्लोजर से पहले या बाद की तिथि को कोई छुट्टी स्वीकृत नहीं की जायेगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now