Jamshedpur. सोनारी एयरपोर्ट से उड़ा ट्रेनी विमान चांडिल डैम में क्रैश हो गयी थी. गुरुवार की सुबह चांडिल डैम ट्रेनी पायलट शुभ्रदीप दत्ता का शव निकाला गया. इसके बाद शाम करीब 5.30 बजे डैम के किनारे से ही इंस्ट्रक्टर जीत शत्रु की भी लाश मिली. वह भी तैरता हुआ पाया गया. जीत शत्रु का शव ट्रेनी पायलट के शव से काफी दूर चांडिल थाना क्षेत्र के पियालडीह में मिला. इसके बाद यह तय हो गया कि वहीं हादसा हुआ था और प्लेन वहीं क्रैश हुआ था. शव मिलने के बाद अब लापता एयरक्राफ्ट का पता लगाया जा रहा है.
देर शाम तक नेवी की ओर से इसको पता लगाने में सफलता नहीं मिल पायी. विमान हादसे की जांच डायरेक्टरेट जेनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की ओर से शुरू कर दी गयी है. इस मामले की जांच शुरू की गयी है. लेकिन अभी विमान के मलबा के मिलने का इंतजार किया जा रहा है. इसके बाद ही कोई निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है. नेवी की टीम लापता विमान की तलाश चल रही है. यह विमान ‘सेसना 152’ था और यह उड़ान प्रशिक्षण संस्थान ‘अलकेमिस्ट एविएशन’ का था. विमान ने मंगलवार को पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे जमशेदपुर के सोनारी हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. विमान में एक पायलट और एक प्रशिक्षु पायलट सवार था.