Jamshedpur NewsJharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsNational NewsSlider

Voting in Kolhan:अपराह्न तीन बजे तक पूर्वी सिंहभूम में 58.72% पश्चिमी में 60.35% सरायकेला-खरसावां जिले में सबसे अधिक 66.38 प्रतिशत वोटिंग

Jamshedpur. झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कोल्हान की 14 समेत 43 सीट के लिए बुधवार को अपराह्न तीन बजे तक 59.28 प्रतिशत मतदान हुआ. इन निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और पूर्व सांसद गीता कोड़ा सहित कुल 683 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं.

सरायकेला-खरसावां जिले में सबसे अधिक 66.38 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद लोहरदगा में 65.99 प्रतिशत, गुमला में 64.59 प्रतिशत और सिमडेगा में 64.31 प्रतिशत मतदान हुआ. खूंटी में 63.35 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद लातेहार में 62.81 प्रतिशत, गढ़वा में 61.06 प्रतिशत और पश्चिमी सिंहभूम में 60.35 प्रतिशत मतदान हुआ. रामगढ़ में 59.22 प्रतिशत, पूर्वी सिंहभूम में 58.72 प्रतिशत और कोडरमा में 58.13 प्रतिशत मतदान हुआ.

इस चरण में कुल 1.37 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं. इस चरण में चुनाव मैदान में खड़े प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन शामिल हैं, जो सरायकेला में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, उनका मुकाबला झामुमो के गणेश महली से है. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा जगन्नाथपुर में कांग्रेस के सोना राम सिंकू के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं.

लोहरदगा में कांग्रेस नेता रामेश्वर ओरांव का मुकाबला आजसू के शांति भगत से है जबकि जमशेदपुर (पश्चिम) में जद (यू) के सरयू राय का मुकाबला कांग्रेस के बन्ना गुप्ता से है. दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी. वर्ष 2019 के चुनाव में झामुमो ने 30 सीट हासिल की थीं जबकि भाजपा ने 25 सीट पर जीत दर्ज की थी. झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 47 सीट के साथ बहुमत हासिल किया था. झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) शामिल हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now