Jamshedpur.अटल विचार मंच के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा रविवार को जमशेदपुर पहुंचे. बिष्टुपुर माइकल जॉन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने भाजपा पर अपने विचार से भटक जाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अटल के विचार से भाजपा भटकी गयी हैं. झारखंड में अटल के विचार के अनुरूप सरकार बनाने के उद्देश्य से सभी सीटों पर अचल विचार मंच चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा हूं. उन्होंने बताया कि वर्ष 1995 में जमशेदपुर (सीतारामडेरा) के उरांव बस्ती में जहरीली शराबकांड में जहरीली शराब पीकर मरने वाले और आंख की रोशनी गवानों वाले को न्याय दिलाने के लिए 17 दिनों का धरना-प्रदर्शन किया. आंदोलन से तबतक नहीं उठा, जब तब तत्कालीन बिहार सरकार ने मृतकों व आंख गंवाये लोगों के आश्रित को उचित मुआवजा व अन्य आर्थिक सहायता नहीं दी. उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्ष मुक्त चाहती है, विपक्ष से दुश्मन जैसा व्यवहार करती है, लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी विपक्ष को साथ लेकर हमेशा चले. कारगिल युद्ध के दौरान प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने विपक्ष के साथ लगातार बैठक कर देशहित में कदम उठाया था. उन्होंने बताया कि दो सप्ताह पूर्व अटल विचार मंच का गठन किया. इसे झारखंड ही बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर पहुचाउंगा.
Yashwant Sinha: बिष्टुपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने भाजपा पर अपने विचार से भटकने का आरोप लगाया, बोले, विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर अटल विचार मंच उम्मीदवार देगी
Related tags :