ABZO VS01 Electric Motorcycle: भारत के अंदर अबजो मोटर्स द्वारा पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ABZO VS01 लॉन्च की जा चुकी है। लिथियम आयन बैट्री पैक के साथ आने वाली यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल अपनी 180 किलोमीटर की रेंज की वजह से चर्चा में है। भारत के अंदर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट तेजी से तरक्की कर रहा है ऐसे में यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल दर्शकों को पसंद आ सकती है।
अगर आप एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो यहां पर हम आपको ABZO VS01 के सभी स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की जानकारी आपको उपलब्ध करवा रहे हैं।
ABZO VS01 डिजाइन
डिजाइन के मामले में इसे रेट्रो थीम की क्रूजर स्टाइल वाली बाइक के हिसाब से बनाया गया है। यह बाइक आपको इंपीरियल रेड, माउंटेन व्हाइट, जॉर्जिया बी और ब्लैक रंगों में उपलब्ध है। इस गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो आपको एलईडी हेडलाइट, टेल लेंस, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। गाड़ी में आपको 17 इंच के एलॉय व्हील वाले ट्यूबलेस टायर मिल जाते हैं।
ABZO VS01 टॉप स्पीड और रेंज
यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल तीन अलग-अलग राइडिंग मोड के साथ आती है। इसमें आपको ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड मिल जाते हैं। ईको मोड़ पर यह 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार, नॉर्मल मोड पर 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार और स्पोर्ट्स मोड पर 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार आपको देता है। एक बार बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल आपको 180 किलोमीटर की रेंज देती है। इसमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी आती है, जिसकी वजह से गाड़ी चलाते समय चार्ज होती रहती है।
ABZO VS01 बैटरी और परफॉर्मेंस
यह गाड़ी 72v 77ah की बैटरी क्षमता के साथ आती है। यह लिथियम आयन बैटरी एक बार चार्ज होने में 6 घंटे 35 मिनट का समय लेती है। फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी यह सपोर्ट करती है जिसमें इसकी बैटरी को मात्र 3 घंटे 20 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। यह मोटरसाइकिल 8.44 बीएचपी के पावर वाली मोटर के साथ आती है जो 190NM का टॉर्क जनरेट करती है।
ABZO VS01 ब्रेकिंग सिस्टम
इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो फ्रंट में आपको टेलीस्कोपिक फॉर्क्स मिल जाते हैं और पीछे के टायर में आपको ड्यूल शॉक अब्जॉर्बर दिए गए हैं। दोनों ही टायर में आपको डिस्क ब्रेक मिल जाते हैं, साथ यह कांबी ब्रेकिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है।
Also Read:
- Ford Bronco : Thar को टक्कर देने जल्द ही लांच होने वाली है Ford की यह ऑफ रोडिंग गाड़ी, जाने कीमत और फीचर्स
- पैसे लेकर लाइन में खड़े है लोग, फिर भी नहीं मिल रही Toyota Innova Hycross, जाने इस SUV के सभी फीचर्स के बारे में
- Thar और Jimmny की सेल्स बिगाड़ने आ रही है Toyota Land Cruiser Mini, जाने इसके टॉप क्लास फीचर्स