Ranchi/Jamshedpur. झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है.आयकर विभाग की टीम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापा मारा है. जानकारी के अनुसार रांची और जमशेदपुर के तकरीबन 9 जगहों पर ये छापा पड़ा है. जमशेदपुर में आदित्यपुर, बिष्टुपुर और जुगसलाई में आयकर विभाग का छापेमारी चल रही है.
आदित्यपुर और गम्हरिया में यहां चल रही छापेमारी
सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया स्थित अंजनिया इस्पात कंपनी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय गणेश चौधरी के आवास एवं कार्यालय समेत आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित व्यवसायी गोविंद पारीख के कारखाना में इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी शुरू की है.
26 अक्टूबर को भी हुई थी छापेमारी
इससे पहले 26 अक्टूबर को भी इनकम टैक्स ने झारखंड के कई इलाकों में छापा मारा था. आयकर की टीम को हवाला के माध्यम से धन की लेन देन की सूचना मिली थी. तीन दिन तक चले इस रेड में हवाला कारोबारियों के ठिकाने से 150 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति और निवेश से संबंधित दस्तावेज जब्त किये थे.