Chakradharpur. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने चक्रधरपुर के चारमोड़ में इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी सुखराम उरांव के पक्ष में जनसभा की. उन्होंने कहा कि भाजपा की लड़ाई मुसलमानों से नहीं, बल्कि आदिवासियों और दलितों से है. वह मुसलमानों से नहीं लड़ रही है, केवल खौफ पैदा कर रही है. झारखंड के जितने आदिवासी मुख्यमंत्री बने, आज भाजपा की शरण में हैं. बाबूलाल मरांडी को निकाल दिया था, फिर वापस लिया है. वह कहीं के नहीं रह गये हैं. अर्जुन मुंडा, मधु कोड़ा, चंपाई सोरेन, सबको भाजपा ने पदमुक्त करा दिया. इतना दबाव दिया कि सभी भाजपा की गोद में जा बैठे.
पप्पू यादव ने आगे कहा कि भाजपा ने झारखंड का मुख्यमंत्री रघुवर दास को बनाया.
रघुवर ने झारखंड का 80 प्रतिशत पैसा दिल्ली पहुंचाया. इसी का परिणाम था कि पहले उन्हें मुख्यमंत्री, फिर राज्यपाल बना दिया गया. इकलौते हेमंत सोरेन हैं, जो भाजपा का मुकाबला कर रहे हैं. उन्होंने आदिवासियों की इज्जत और अस्मिता से कोई समझौता नहीं किया. इसलिए बिना किसी कारण उन्हें जेल भेज दिया गया. हेमंत सोरेन ने अपने भाई और पत्नी को मुख्यमंत्री नहीं बनाया, बल्कि चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया. लेकिन चंपाई ने भी हेमंत की पीठ में खंजर घोंपने का काम किया.
सरकारी नौकरियों को निजी हाथों में सौंप दिया