Automobile News

Jawa Perak : मात्र 6,551 रुपए के आसान किस्तों में घर ले जाए Jawa कि यह धमाकेदार गाड़ी, 50km की माइलेज

Jawa Perak (1)

Jawa Perak: जावा मोटरसाइकिल कंपनी द्वारा कुछ समय पहले ही Jawa Perak को अपडेट करके लॉन्च किया गया है। अगर आपको क्रूजर बाइक बहुत पसंद है तो जावा परक आपको बहुत पसंद आएगी। भारत के अन्दर इस बाइक के दीवानों की कमी नहीं है। भारतीय मार्केट में जल्द ही बाइक क्रूजर बाइक सेगमेंट में अपनी जगह बनाने वाली है।

Jawa Perak एक स्टाइल और क्लास का कॉम्बो है। आइये जानते है इस बाइक के सभी फीचर्स और प्राइस रेंज के बारे में ।

Jawa Perak Design

यह बाइक दो अलग रंगों में आपको मिल जाती है जिसमे सिंगल टोन स्टेल्थ और नए ड्यूल-टोन कलर मिल जाता है। यह बाइक सिर्फ सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है। डिजाईन और स्टाइल के मामले में यह बाइक बहुत ही अच्छी है जो युवा जनरेशन को बहुत पसंद आएगी।

Jawa Perak Features

इस बाइक में आपको कई आधुनिक फीचर्स भी मिल जाते है जिसमे ट्विन एग्ज़हॉस्ट, एनालॉग व डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एनालॉग फ्यूल गॉज, पास स्विच, हैलोजन हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, लो बैटरी इंडिकेटर और ड्यूल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स मिल जाते है।

Jawa Perak Engine

इस बाइक में आपको 334 सीसी लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन मिल जाता है जो 29.9 PS की पावर और 30 NM का टॉर्क पैदा करती है। इस इंजन के साथ यह बाइक सिर्फ 11 सेकंड में 100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

Jawa Perak Suspension and Breaks

इस बाइक में आपको आगे की तरफ 35MM टेलीस्कोपिक हाइड्रॉलिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ एडजस्टेबल मोनोशॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन मिल जाता है। वही ब्रेकिंग के लिए आगे की तरफ 280 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 240 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक्स मिल जाते है।

Jawa Perak Price

यह बाइक आपको 2.13 लाख रूपये में भारतीय एक्स-शोरूम में मिल जाती है। इसका ऑन रोड प्राइस अलग अलग शहरों में अलग अलग हो सकता है। आप चाहे तो इस बाइक को आसान मासिक किस्तों में भी खरीद सकते है।

Jawa Perak Rivals

जावा पेराक को टक्कर देने के लिए मार्केट में कोई भी बाइक नहीं है। इसको टक्कर सिर्फ रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, बजाज डोमिनार 400 और केटीएम आरसी 200 दे सकती है।

Also Read : 

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now