Noamundi. नोवामुंडी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जंगली हाथियों का झुंड जमकर उत्पात मचा रहे हैं. उपद्रवी जंगली हाथियों के उत्पात से जोजो कैम्प, नोवामुंडी बस्ती, मेरलगढ़ा, गुंडीजोड़ा,और लखन साई के ग्रामीण दहशत मेंे हैं. पूरे क्षेत्र में धान फसल पककर खेतों में है. क्षेत्र में 16 हाथियों का झुंड शाम होते ही जंगलों से निकल कर रात भर खेतों में उत्पात मचा रहे है. इससे यहाँ के किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. अभी तक लगभग 70 हजार से भी अधिक कीमत की धान की फसल को हाथियों ने नुकसान किया है.
हाथियों से परेशान किसान रतजगा कर रहे हैं और पेड़ों पर मचान बनाकर फसलों की रखवाली कर रहे हैं. इधर, वन विभाग की टीम भी यहां मुस्तैद है. हाथी आने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर हाथियों को भगाने का उपाय करती है. वन विभाग वन सुरक्षा समितियों को टॉर्च और पटाखा भी बांट रही हैं. वन विभाग के अधिकारियों द्वारा वन सुरक्षा समिति के लोगों को वन विभाग का नंबर भी उपलब्ध कराया गया है.वहीं ग्रामीणों से अपील की गई है कि हाथी के सामने न जायें और हाथी को नुकसान नहीं पहुंचाएं. जो भी नुकसान हुआ है वन विभाग उसकी भरपाई करेगा. वन क्षेत्र पदाधिकारी ने कहा, आप फॉर्म भरकर कार्यालय में जमा करें. मुआवजा जरूर मिलेगा.