Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsNational NewsSlider

Elections in Saranda : सारंडा के नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया

Kiriburu. सारंडा के विभिन्न मतदान केंद्रों में मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से उतारा गया. मनोहरपुर और जगन्नाथपुर विधानसभा के 26 बूथों के लिए 59 मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से उतारा गया. मनोहरपुर प्रखंड के दोनों विधानसभा क्षेत्र के 88 बूथों के लिए 279 मतदानकर्मियों को उनके बूथों तक पहुंचाया जा रहा है. प्रखंड में हजारों की संख्या में सीआरपीएफ, एसएसबी, बीएसएफ, आइटीबीपी, कोबरा, झारखंड जगुआर के अलावा जिला पुलिस के हजारों जवानों और अधिकारियों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए तैनात किया गया है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस का अभियान भी जारी है. मनोहरपुर के डिग्री कॉलेज को कंट्रोल रूम बनाया गया है. यहां से मतदान कर्मियों को अपने-अपने बूथों पर भेजा गया है. मतदान कराने के बाद मतदान कर्मी इवीएम लेकर कंट्रोल रूम को रिपोर्ट करेंगे. इसके बाद ईवीएम को चाईबासा स्थित स्ट्रांग रूम में जमा कराया जायेगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now