Breaking NewsFeatured

पूंजीपति खेतान परिवार की दबंगई के कारण वर्षो से न्याय के लिए भटक रहे पत्रकार के परिवार

पूंजीपति खेतान परिवार की दबंगई के कारण वर्षो से न्याय के लिए भटक रहे पत्रकार के परिवार । न्याय और परिवार के सु-रक्षा के लिए प्रशासन से लगा रही है पत्रकार की बेटी रुचि शर्मा गुहार।l
आए दिन जमीन को लेकर घटित हो रही अप्रिय घटना से चिंतित सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चांडिल थाना अंतर्गत रूचि शर्मा न्याय के लिए भटकते हुए अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार प्रशासनिक अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री से लगा रही है ।भगवान् सेवायत ज्ञानी राम पंडित की पोती एवं  पत्रकार श्याम सुन्दर शर्मा के बेटी और दामाद के साथ चांडिल के खेतान परिवार द्वारा  विगत दो वर्षो से  मन्दिर से निकालने ओर  दान दिये भुमि से हटाने और हड़पने को लेकर रुचि शर्मा और उनके पति के साथ मारपीट, मानसिक प्रताडना और जान से मारने को लेकर लगातार घमकी दी जा रही है । जिसकी शिकायत स्थानीय थाना चांडिल सहित जिले के वरीय पदाधिकारी और मुख्यमंत्री को ट्वीट के जरीये दी गई है, पर किसी भी प्रकार की प्रशासनिक कार्रवाई नही होते देख कानून से विश्वास उठता नजर आ रही है । बता दे की पत्रकार स्व श्याम सुन्दर शर्मा के तीन जनरेशन  इस  मन्दिर के सेवा कर अपना जीवन यापन करते आ रहे है । सत्यनारायण भगवान् सेवायत ज्ञानी राम पंडित के नाम पर विहार के सेटेलमेट 1964 में खतियान जमीन खतियान में रूचि शर्मा परिवार का नाम अंकित है । अंचल अधिकारी के रिपोर्ट ,वर्षो से मंदिर के बिजली  भी रुचि शर्मा के परिवार के नाम पर   भुगतान हो रहा है । जिस आधार पर उच्च न्यायालय रांची  ने रूचि शर्मा के पक्ष में एस्टे ऑर्डर पारित किया है ।वही न्यायालय के  निर्देश को नही मानते हुये खेतान  परिवार के कौशिक खैतान और चिकू खैतान ने जबरन बलपूर्वक रुचि शर्मा के पति को मारपीट कर  रूम में ताला जड़ दिया है।
इस मामले को लेकर स्थानीय थाना  चांडिल सहित वरीय पदाधिकारी और मुख्य मंत्री को ट्वीट के जरीये जानकारी दी परन्तु किसी भी पदाधिकारी  द्वारा कोई  कार्रवाही, राजनीतिक दबाव के कारण नही की जा रही है । न्यायालय के आदेशों की अवहेलना और कार्रवाई नही होते देख पत्रकार के परिवार ने लहर चक्र संवाददाता को अपनी दुख भरी दास्तान सुनाते हुए खेतान परिवार के खिलाफ करवाई करने एवं न्याय दिलाने की प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाने की दास्तान सुनाई। अपनी दुख भरी दास्तान सुनाते हुए अश्रु भरे स्वर में कहा कि –  जमीन के सारे पेपर रूचि शर्मा के दादाजी के  नाम से रिकॉर्ड है, और पंजी 2 में भी यही रिकॉर्ड है। जबकि मामला हाई कोर्ट मे लंबित है फिर भी आऐ दिन खेतान परिवार मारपीट करते हैं, जिससे हम लोगों की जान का खतरा है । ऐसा लग रहा है कि हमारे परिवार के साथ कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है । देखना अब यह है कि क्या प्रशासन ,एक पत्रकार की पीड़ित परिवार को न्याय दिलाकर सुरक्षा प्रदान करती है या यूं ही ही पत्रकार परिवार न्याय और सुरक्षा के लिए भटकते रहेगा।
ए के मिश्रा

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now