Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand News

चौका थाना को मिली बड़ी कामयाबी, शराब लदा ट्रक किया बरामद

चौका थाना को मिली बड़ी कामयाबी, शराब लदा ट्रक किया बरामद

सरायकेला-खरसावां जिले के चौका थाना प्रभारी धर्मराज कुमार ने एक ट्रक विदेशी शराब पकड़कर जिले के उपलब्धि में एक और उपलब्धि की कड़ी जोड़ दी है।

चौका थाना प्रभारी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्रों में अवैध कारोबार के विरुद्ध लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। जगह-जगह चेकिंग किए जा रहे हैं। इसी दौरान मिले वरीय पदाधिकारियों की गुप्त सूचना के आदेश के आलोक में चौका थाना प्रभारी धर्मराज कुमार द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर
विदेशी शराब की 14160 बोतल (750 मिली, 375 मिली एवं 180
मिली) के साथ एक ट्रक को चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चौका थाना अंतर्गत चावलीबासा में चौका जब्त
किया है। यह चौका थाना के लिए एक बड़ा उपलब्धि है।

भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब को जमशेदपुर से रांची की ओर ले जाने के क्रम में चौका थाना प्रभारी धर्मराज कुमार ने पकड़कर शराब
माफियाओं के खिलाफ नकेल कसने में कामयाबी हासिल की है और शराब माफियाओं का कमर तोड़ने में सफलता हासिल की है।
चौका थाना में पुलिस इंस्पेक्टर पासकल टोप्पो ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर पूरे मामले की जानकारी दी।
इंस्पेक्टर ने बताया कि बुधवार को वरीय पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक संख्या NL01 8042 में अवैध सामान लोड है जो चावलीबासा होकर गुजरने वाली
है। इसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सत्यापन हेतु चौका थाना प्रभारी धर्मराज कुमार ने सशत्र बल के साथ टीम बनाकर उक्त ट्रक को रामेश्वर होटल के पास रोका। ट्रक चालक पुलिस को देखते ही ट्रक को रोककर भाग गया। गाड़ी की जांच एवं सत्यापन के क्रम में पाया गया कि गाड़ी पर कंटेनरनुमा एक बड़ी मशीन (वाटर फिल्टर लिखा हुआ) पूरी तरह से सीलबंद था एवं बिल्कुल नया लग
रहा था। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की उपस्थिति में मशीन को खोला गया जिसमें से पेटी के अंदर रखे
14160 बोतल मैकडॉल्स ब्रांड की शराब (अनुमानित कीमत 17 लाख) बरामद हुई।मौके पर मुख्य रूप से चांडिल इंस्पेक्टर पासकल टोप्पो,
थाना प्रभारी धर्मराज कुमार, अवर निरीक्षक अभिजीत कुमार, गौरव कुमार, सहायक अवर निरीक्षक रुबलाल मंडल, पशुपति राउत व महादेव प्रसाद साहू आदि मौजूद
थे।
ए के मिश्र

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now